कई सारे छात्र ऐसे हैं जो अपनी 10वीं या 12वीं की परीक्षा दे चुके हैं और बोर्ड द्वारा Exam Result भी घोषित किया जा चुका है। लेकिन, किसी कारण वश वे अपना Result Check नहीं कर पा रहे हैं और Google पर Aadhar Card Se Result Kaise Dekhe सर्च कर रहे हैं।
ऐसे में अगर आप भी अपना Result आधार कार्ड से देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है।
ऐसा इसलिए क्योंकि, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Aadhar Card Se Result Kaise Dekhe से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाला हूं। ताकि, आपको अपना Result देखने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
Aadhar Card से Result कैसे Check करे?
छात्र चाहें किसी भी कक्षा का विद्यार्थी हो जब वे परीक्षा दे देते हैं तो वे Exam Result को लेकर चिंतित होते हैं और Exam Result निकलने तक का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं।

ऐसे में कई छात्र ऐसे होते हैं जो अपना नाम से Result Check करते हैं। कुछ छात्र ऐसे भी हैं जो Aadhar Card से Result देखना चाहते हैं लेकिन, जानकारी न रहने के अभाव में देख नहीं पाते हैं।
अब ऐसी स्थिति में अगर आप किसी भी बोर्ड का 10वीं या 12वीं का Result Aadhar Card से देखना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई Steps को Follow करके देख सकते हैं।
जी हां, मैंने इस पैराग्राफ के नीचे आधार कार्ड से Result देखने की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में बताया है ताकि, आपको Result देखने में परेशानी न हो। यहाँ आप Google पर Result कैसे देखें के बारेमे पढ़ सकते हैं।
Step 01- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Play Store के माध्यम से Digi Locker App Download कर लेना है या फिर इसके Official Website पर चले जाना है।

Step 02- App Download करने के बाद उसे Open करना है और Signup Button पर क्लिक कर देना है।

Step 03- इसके बाद आपके सामने एक form खुल जाएगा।

Step 04- इस Form में आप अपना नाम जो Aadhar Card में दिया हुआ है वह दर्ज करें और Date of Birth, Email ID, Category, Mobile Number और Aadhaar Card Number दर्ज कर दें।
Step 05- इसके बाद आपको 6 अंक का Security Pin दर्ज करना होगा।

Step 06- जब फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज कर लेंगे तो इसके बाद आपको Username बना लेना है।
Step 07- इसके बाद आपका Digi locker Account Create हो जाएगा।
Step 08- अब आपको Board का चयन करना होगा की आप बिहार बोर्ड या CBI Board या अन्य किसी Board में से किस Boardर्ड का Result Check करना चाहते हैं और 10वीं कक्षा या 12वीं कक्षा का करना चाहते हैं।

Step 09- इसके बाद आपको Roll Number और Mobile Number डालना होगा।

Step 10- सबकुछ जानकारी डालने के बाद Submit Button पर Click कर दें।
Step 11- इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपका Result दिखाई देने लगेगा।
Step 12- आप चाहें तो Result को PDF Format में Download कर सकते हैं।
Digi Locker Se Result kaise Dekhe?
क्या आप Aadhaar Card से result देखने के साथ साथ Digi Locker से marksheet Download करना चाहते हैं तो निचे दिए गये Video को पूरा देखें।
निष्कर्ष
मैं उम्मीद करता हूं कि आपको इस लेख के माध्यम से Aadhar Card Se Result Kaise Dekhe से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी।
इसके अलावा मैं आशा करता हूं कि आपको इस लेख को पढ़ने के बाद Result देखने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई होगी। इसके अलावा फिर भी आपको इस लेख से संबंधित कुछ अन्य सवाल पूछना हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।