फेसबुक का पासवर्ड फॉरगेट कैसे करे? स्मार्टफोन खरीदने के पश्चात या लैपटॉप अथवा डेस्कटॉप लेने के पश्चात व्यक्ति अपने आवश्यक काम करने के साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी अपना अकाउंट बनाता है। उसमें भी खासतौर पर वह Facebook पर अपना अकाउंट अवश्य क्रिएट करता है, ताकि वह फेसबुक चलाने वाले अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन कनेक्ट हो सके और उनके साथ अपनी स्टोरी को शेयर कर सके, साथ ही अपने दोस्तों की अपडेट के बारे में भी जानकारी हासिल कर सके।
कई बार Fb Account का जो पासवर्ड होता है वह हम भूल जाते हैं और हमें यह भी नहीं पता होता है कि पासवर्ड को रिकवर कैसे किया जाता है। ऐसे में फेसबुक पासवर्ड को पता करने का तरीका हमारे काफी काम आता है। तो चलिए आज इस लेख मै हम जानते हैं की दूसरे की फेसबुक ईद का पासवर्ड कैसे जाने?
फेसबुक का पासवर्ड कैसे रिसेट करे?
फेसबुक का पासवर्ड भूल गए तो कैसे निकाले? फेसबुक कंपनी के द्वारा फेसबुक को चलाने के लिए एप्लीकेशन भी लांच की गई है, साथ ही वेबसाइट भी लांच की गई है। हालांकि अधिकतर लोग अपने स्मार्टफोन में FB एप्लीकेशन में ही फेसबुक चलाना पसंद करते हैं, जिसकी वजह होती है कि फेसबुक ने FB LITE नाम का एक एप्लीकेशन भी लॉन्च किया हुआ है, जिसकी साइज काफी कम है और इसीलिए यह आसानी से किसी भी स्मार्टफोन में चल जाती है।

वही डेस्कटॉप या फिर लैपटॉप इस्तेमाल करने वाले लोग अधिकतर फेसबुक का इस्तेमाल इसकी वेबसाइट के जरिए करते हैं। इस प्रकार से इस आर्टिकल में हम फेसबुक एप्लीकेशन और फेसबुक वेबसाइट के जरिए फेसबुक चलाने वाले लोगों को यह बताना चाहते हैं कि अगर वह फेसबुक का पासवर्ड भूल जाए तो वह कैसे अपने पासवर्ड को पता कर सकते हैं और आप ये भी पढ़ सकते है की मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करे?
Facebook ID Ka Password Kaise Pata Kare
नीचे हम फेसबुक का पासवर्ड भूल गया कैसे खोले या फिर फेसबुक ID का पासवर्ड कैसे पता करे के बारेमे सबसे बढ़िया उपाय बताएं है। आप पूरा ट्रिक्स को अछे तरके से पढ़ कर आपके फेसबुक का पासवर्ड को पता कर सकते हैं।
#1. एप्लीकेशन से फेसबुक का पासवर्ड पता करे
यहं आपको बहत सारे उपाय बताया गया है जिसमे से एप्लीकेशन की मदत से आप फेसबुक का पासवर्ड कैसे चेंज करे या फिर पासवर्ड को पता का सकते है।
- Keep Me Logged in
- Log Me Out of Other Devices
अगर आप यह चाहते हैं कि आपका पासवर्ड रिसेट हो और उसके साथ ही आप एप्लीकेशन में लॉगिन रहे तो आपको keep me logged in वाले ऑप्शन का सिलेक्शन करना है और अगर आप सिर्फ अपने पासवर्ड को रिसेट करने के इच्छुक हैं तो आपको log me out of other devices वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
दोनों में से किसी भी एक ऑप्शन का सिलेक्शन करने के पश्चात आपको continue वाली बटन दबानी है।
ओके वाली बटन दबाने के पश्चात आपका नया पासवर्ड फेसबुक एप्लीकेशन में सेव हो जाता है। इसके पश्चात जब आप अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करेंगे तो आपको अपने नए पासवर्ड का इस्तेमाल करना है।
#2. ब्राउज़र से फेसबुक का पासवर्ड पता करे
ब्राउज़र से फेसबुक के पासवर्ड को जानने के लिए आपको सबसे पहले अपने डिवाइस के अंदर किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है। बेहतर होगा कि आप गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करें या फिर गूगल ब्राउज़र का इस्तेमाल करें।
#3. मोज़िला फायरफॉक्स से फेसबुक का पासवर्ड पता करे
मोज़िला फायर फॉक्स के जरिए फेसबुक का पासवर्ड जानने के लिए आपको मोज़िला फायरफॉक्स ब्राउजर को ओपन करना है।
किसी का फेसबुक का पासवर्ड कैसे जाने?
आर्टिकल में दी गई विधि को फॉलो करके।
बिना पासवर्ड के फेसबुक आईडी कैसे खोलें?
यह संभव नहीं है।
मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी कैसे देखें?
फेसबुक के सर्च अकाउंट ऑप्शन का इस्तेमाल करके।
फेसबुक लाइट का पासवर्ड कैसे पता करें?
आर्टिकल में दी गई विधि को फॉलो करें।
निष्कर्ष
तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको फेसबुक का पासवर्ड कैसे पता करे पता चल गया होगा, अगर यह जानकारी आपके काम आई है तो शेयर करना न भूलें।