Google pe Result Kaise Dekhe: अभी के इस Digital समय में सबकुछ online हो गया है। छात्र जो भी exam देते हैं उसका भी Online Result हीं जारी किया जाता है। ताकि, छात्र बिना किसी परेशानी के घर बैठे हीं अपना Exam Result Check कर सकें। लेकिन, इस Digital जमाने में बहुत से छात्र ऐसे भी हैं जिन्हें यह पता नहीं है की Google Pe Result Kaise Dekhe?
क्या आपको भी नहीं पता की Google पर result कैसे देखते हैं? अगर नहीं पता तो आज का यह लेख आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Google पे Result कैसे देखते हैं से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं।
गूगल पर रिजल्ट कैसे चेक करें?
देखा जाए तो किसी भी Exam का Result चाहें वह 10वीं और 12वीं Exam का Result हो या फिर किसी Competition Exam, Sarkari Exam Result हो सभी Google के जरिए Check किया जाता है।

इसीलिए यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है की Google Pe Result Kaise Dekhte Hain। इसीलिए अब हम आपको नीचे गूगल पे 10वीं का Result कैसे देखें से संबंधित प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं। आप याहां पे Aadhaar Card से रिजल्ट कैसे देखे के बारेमे पढ़ सकते हैं।
Google Pe 10th Result Kaise Dekhe?
अगर आप 10वीं की परीक्षा दिए हैं और Board/School द्वारा 10वीं परीक्षा का Result declare कर दिया गया है। लेकिन, आप जानकारी के अभाव में अभी तक अपनी 10वीं का Result नहीं देख पाएं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि, आप नीचे दी गई प्रक्रिया को Follow करके Google पर 10th का Result आसानी से देख सकते हैं।
Step 01- सबसे पहले आपको अपने Browser में “Google” Open कर लेना है।

Step 02- इसके बाद आपको Search Bar में जाकर जिस भी बोर्ड/स्कूल के 10th का Result Check करना चाहते हैं उसका नाम Type करके Search Button पर Click कर दें।

Step 03- अब आप गूगल पर दिख रही Board/School की Official Website पर Click कर दें।

Step 04- इसके बाद आपके सामने Website का Home Page खुल जाएगा।
Step 05- अब आप “Result” Section पर Click कर दें।
Step 06- यहां आपको 10th Result 2023 का Link दिखाई देगा। इसपर Click कर दें।
Step 07- अब आपको यहां Roll Number और Captcha Code दर्ज करना होगा।

Step 08- Roll Number और Captcha Code दर्ज करने के बाद Submit Button पर Click कर दें।
Step 09- इसके बाद आपके स्क्रीन पर 10वीं का Result दिखाई देने लगेगा।
Step 10- भविष्य के लिए आप इस Result को Print Button पर Click करके Print कर सकते हैं।
Google Pe 12th Result Kaise Dekhe?
वैसे छात्र जो 12वीं की परीक्षा दे चुके हैं लेकिन, अभी तक अपना Result Check नहीं कर पाएं हैं तो वैसे छात्रों के लिए आज का यह लेख काफी महत्वपूर्ण होने वाला हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि, अब हम आपको Google Pe 12th Result Kaise Dekhe से संबंधित सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं। ताकि, आप इस प्रक्रिया को Follow करके अपनी 12वीं का Result आसानी से Check कर सकते हैं।
Step 01- सबसे पहले आपको अपने Browser में “Google” खोल लेना है।
Step 02- इसके बाद “Search Bar” में जाकर आपका जो भी Board है उसका नाम और 12th Result 2023 Type करके Search Button पर Click कर देना है।

Step 03- अब आपके स्क्रीन पर कई सारी Website दिखाई देने लगेगी।
Step 04- आपको Board/School की आधिकारिक वेबसाइट पर Click कर देना है।

Step 05- अब आपके सामने Website Open हो जाएगा। इसमें आप Result के Button पर Click कर दें।
Step 06- यहां आपको 12th Result 2023 का Link दिया रहेगा। आप इस लिंक पर Click कर दें।

Step 07- इसके बाद एक और पेज खुल जाएगा।
Step 08- अब आपको यहां Roll Number और Captcha Code दर्ज करना होगा।

Step 09- Roll Number और Captcha Code दर्ज करने के बाद Submit Button पर Click कर दें।
Step 10- इसके बाद आपके सामने आपका 12वीं का Result दिखाई देने लगेगा।
Step 11- आप चाहें तो Print Button पर क्लिक करके इस Result को Pdf Format में Download कर सकते हैं।
10th और 12th का रिजल्ट सबसे पहले कैसे देखे?
इस section में बताया गया है कि आप किसी भी बोर्ड का result सबसे पहले google पर कैसे देख सकते हैं। तो आइये निचे दिए गये video से हम Google पर High School result कैसे देखें के बारेमे पता करते हें।
For more updates about India’s Government’s Latest Recruitment Notifications.
हम Google पर Exam Result कैसे देखते हैं?
यदि आप Google में result देखना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले अपने results से संबंधित exam name को Google Search Bar में Type करना होगा, फिर आप Exam Result देख सकते हैं।
मुझे अपना Exam Result प्राप्त करने में परेशानी हो रही है, मुझे क्या करना चाहिए?
यदि आपको अपने Exam Result प्राप्त करने में परेशानी हो रही है, तो हमारा सुझाव है कि आप सीधे संस्थान से संपर्क करें क्योंकि वे आपकी problems का solution करने में सक्षम हो सकते हैं।
क्या मैं अपने exam results सीधे Google पर देख सकता हूँ?
हां, आप अपना exam results सीधे Google पर देख सकते हैं, लेकिन यह exam Results Result प्रकाशित करता है या नहीं यह पूरी तरह से संस्थान पर निर्भर करता है।
निष्कर्ष
मैं उम्मीद करता हूं कि आपको इस लेख में Google Pe Result Kaise Dekhe से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी। इसके अलावा मुझे आशा है कि आप इस लेख को पढ़ने के बाद अपना Result Check करने में सफल हुए होंगे। इसके अलावा अगर आपको इस लेख से संबंधित कुछ अन्य सवाल या प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।