Instagram का Password कैसे पता करे?

इंस्टाग्राम में पासवर्ड कैसे पता करे? पसंदीदा सोशल मीडिया एप्लीकेशन के तौर पर इंस्टाग्राम युवाओं के बीच बहुत ही लोकप्रिय है। इसकी लोकप्रियता इतनी है कि दुनिया के बड़े-बड़े सेलिब्रिटी की प्रोफाइल अथवा पेज भी इंस्टाग्राम पर मौजूद है। इंस्टाग्राम ने जब से रिल्स बनाने का ऑप्शन दिया है, तब से ही इसके डाउनलोडिंग के आंकड़े और भी तेजी के साथ बढ़ गए हैं।

इंस्टाग्राम की शानदार सर्विस के कारण अधिकतर लोग इस पर अपना अकाउंट बनाते हैं, जिसके लिए वह गूगल, ईमेल आईडी अथवा फोन नंबर का इस्तेमाल करते हैं। अकाउंट बनाने के पश्चात लोग इंस्टाग्राम को इस्तेमाल करने में इतना मशगूल हो जाते हैं कि वह इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल जाते हैं, कभी कबार अगर वह इंस्टाग्राम से लोग आउट हो जाते हैं तो उन्हें दोबारा से इंस्टाग्राम में लॉग इन करने में समस्याएं होती हैं और “इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे देखे” के बारेमे सोचते रहते हैं।

Kisi Ka Instagram Ka Password Kaise Dekhe

इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए तो कैसे चेंज करे? कुछ ऐसी आसान प्रक्रिया है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता कर सकते हैं। हालांकि जिन लोगों को इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता करने का तरीका नहीं पता होता है वह लोग काफी परेशान हो जाते हैं।

Instagram Ka Password Kaise Pata Kare

और फिर यहां वहां इंस्टाग्राम आईडी के पासवर्ड को जानने का तरीका ढूंढने लगते हैं परंतु अब आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड पता करने का तरीका बता रहे हैं। यहाँ आप हाउस नंबर कैसे पता करे के बारेमे पढ़ सकते है।

Instagram Ka Password Kaise Change Hota Hai

इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे फॉरगेट करे और हम अनुशंसा करते हैं कि आप एक सुरक्षित पासवर्ड चुनें। संयोजन में कम से कम 6 अंक, अक्षर और विराम चिह्न (! और &, आदि) का प्रयोग करें। यह इंटरनेट पर कहीं और उपयोग किए जाने वाले अन्य पासवर्ड से अलग होना चाहिए। आप इस पृष्ठ पर बताए गए चरणों का उपयोग करके भी अपना खाता पुनर्प्राप्त कर सकते हैं।

#1. वेबसाइट से इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता चलेगा

  1. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड जानने के लिए आपको सबसे पहले अपने डिवाइस में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है। ब्राउज़र ओपन होने के पश्चात आपको उसके सर्च बॉक्स पर क्लिक करके Instagram लिखना है और सर्च कर देना है। अब आपकी स्क्रीन पर इंस्टाग्राम की वेबसाइट आ चुकी होगी।
  2. वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको लॉगइनपेज दिखाई देगा, जिसमें आपको नीचे की साइड में Forget Password वाला ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसी ऑप्शन को क्लिक करना है।
  3. अब आपको अपनी स्क्रीन पर निर्धारित जगह में अपना phone number, username या फिर email में से किसी भी एक चीज को डालना है और उसके पश्चात Send Login Link वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
  4. अब आपको अपने फोन पर या तो S.M.S. प्राप्त होगा या फिर इमेल प्राप्त होगा, जिसके अंदर एक लिंक होगा, आपको उसी लिंक के ऊपर क्लिक करना है।
  5. लिंक पर क्लिक करने के पश्चात एक पेज आपकी स्क्रीन पर खुलकर के आएगा, जिसमें आपको New Password और Confirm Password डालना है और उसके बाद Reset Password वाली बटन को दबाना है।
  6. इतनी प्रोसेस पूरी होने के पश्चात इंस्टाग्राम पर आपका पासवर्ड रिसेट हो जाएगा। इस प्रकार से आप इंस्टाग्राम के पासवर्ड को जान सकते हैं।

#2. एप्लीकेशन से इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे तोड़े

अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट एप्लीकेशन में चलाते थे तो आपको सबसे पहले तो अपने स्मार्टफोन में मौजूद इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।

  1. एप्लीकेशन ओपन जाने के पश्चात लॉगइन पेज के नीचे आपको देखना है, वहां पर आपको “Get Help Logging In” का एक ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  2. अब आपको अपनी स्क्रीन पर Find Your Account का पेज ओपन हुआ दिखाई देगा। इसी के नीचे आपको एक खाली बॉक्स दिखाई दे रहा होगा, जहां पर आपको यूजरनेम या फिर ईमेल अथवा फोन नंबर को डालना है और उसके बाद आपको NEXT बटन दबानी है।
  3. अब आपकी स्क्रीन पर टोटल 3 ऑप्शन आएंगे, जिनमें से आपको Send An Email वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  4. इतनी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात आपकी ईमेल आईडी पर एक कंफर्मेशन कोड आपको प्राप्त होगा। आपको उस कंफर्मेशन कोड को कॉपी कर लेना है।
  5. और फिर आपको वापस से इंस्टाग्राम एप्लीकेशन में आना है और उस कोड को निर्धारित जगह में डालने के पश्चात आपको Next बटन दबानी है। इतनी प्रोसेस पूरी होने के पश्चात आप ऑटोमेटिक ही इंस्टाग्राम एप्लीकेशन में लॉगिन हो जाएंगे।
  6. अब आपको new password बनाना होगा। इसके लिए आपको इंस्टाग्राम प्रोफाइल में जाना है और ऊपर की साइड में आपको जो 3 LINE दिखाई दे रही है, उसके ऊपर क्लिक करना है।
  7. अब आपको SETTING वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  8. अब सिक्योरिटी वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है और उसके बाद Password वाली बटन को दबाना है। ऐसा करने पर इंस्टाग्राम अकाउंट से लिंक ईमेल आईडी पर पासवर्ड रिसेट लिंक जाएगा।
  9. अब आपको अपनी ईमेल आईडी को ओपन करना है और आए हुए Password Reset Link पर क्लिक करके आपको अपना नया पासवर्ड बना लेना है।

#3. गूगल Chrome से इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे जाने

इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे देखे यह तरीका तभी काम करेगा जब आपने पहले Google Chrome में Instagram को Logins किया होगा। आपको अपने डिवाइस में गूगल क्रोम को ओपन कर लेना है।

  1. गूगल क्रोम ओपन हो जाने के पश्चात आपको ऊपर की साइड में देखना है, वहां पर आपको राइट कॉर्नर में जो 3DOT दिखाई दे रहा है, उसके ऊपर क्लिक करना है।
  2. अब आपकी स्क्रीन पर थोड़े बहुत ऑप्शन आएंगे, जिनमें से आपको SETTING ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  3. सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको PASSWORD का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको पासवर्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. अब आपने अपनी स्क्रीन पर जितनी भी वेबसाइट में Google Chrome में पासवर्ड डाले होंगे वह सभी दिखाई देंगे। उन सभी वेबसाइट में से आपको इंस्टाग्राम को ढूंढना है।
  5. इंस्टाग्राम प्राप्त हो जाने के बाद आपको उस पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर आपकी स्क्रीन पर इंस्टाग्राम का यूजर नेम और पासवर्ड दिखाई देगा।

इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करे?

आर्टिकल में तरीका बताया गया है।

पासवर्ड भूल गए क्या करें?

रिसेट करें।

इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्या है?

आर्टिकल में दिए गए विधि को फॉलो करके इंस्टाग्राम का पासवर्ड जाने।

निष्कर्ष

तो साथियों इस लेख को पढ़ने के बाद आपको इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करे पता चल चुका होगा, जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करना न भूलें।