LCM कैसे सीखे, सिर्फ 2 Minute मैं

अभी भी बहुत से छात्र ऐसे हैं जिन्हें LCM नहीं आता है और ऐसे छात्र को Teacher भी LCM नहीं सीखा पाएं हैं। ऐसे में कई सारे Student Google पर LCM Kaise Sikhe सर्च कर रहे हैं।

क्या आप भी उन्हीं Students में शामिल हैं और आपको भी LCM निकालने नहीं आता है? अगर हां, तो आज आप बिलकुल सही लेख पढ़ रहे हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि, आज हम इस लेख के माध्यम से उन सभी Students को LCM Kaise Sikhe से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

इसके साथ हीं LCM निकालने के कुछ आसान तरीके भी बताने वाला हूं ताकि, कोई भी छात्र LCM निकालना आसानी से सीख लें।

LCM Kaise Nikale?

चलो यहाँ पे LCM कैसे करते हैं के बारेमे जानने से पहले हम जानते हैं की LCM का मतलब क्या है? LCM का मतलब “Least Common Multiple” अर्थात न्यूनतम सामान्य गुणंक होता है और यह एक प्रकार का Mathematical प्रक्रिया है।

LCM Kaise Sikhe

इसका मुख्य उद्देश्य दो या दो से अधिक संख्याओं के सामान्य गुणनखंड में से छोटी संख्या निकालना होता है। अगर आप LCM निकालना सीखना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई Steps को अवश्य Follow करें।

#1. Basic Understanding

अगर आप LCM सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले Basic Understanding का होना आवश्यक है।

ऐसा इसलिए क्योंकि, जब तक आपका Basic Understanding Clear नहीं होगा तब तक आपको LCM सीखने में परेशानी होगी। Basic Understanding में आप संख्याओं के गुणनखंड की महत्व को समझ सकते हैं।

#2. Factors

देखा जाए तो LCM की शुरुआत गुणनखंड के अध्यन से ही होती है। Factors हमें बताता हैं की कैसे किसी संख्या को दूसरी संख्याओं से गुना किया जा सकता है। जिसके बाद LCM निकालना आसान हो जाता है।

#3. Common Factor

LCM निकालने में आपको Common Factor काफी मदद करती है। जब आप दो या दो से अधिक संख्या के Factors को देखते हैं तो उनमें से वह Factors जो दोनों संख्याओं के लिए सामान्य हैं उसे Common Factor कहते हैं।

अगर हम उदाहरण के तौर पर समझें तो अगर आप 12 और 18 के Common Factor देख रहे हैं तो इसके Common Factor 1,2,3,6 हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि, यह संख्या दोनों संख्याओं को Divide कर सकती है। इसीलिए आप Common Factor का उपयोग करके LCM आसानी से निकाल सकते हैं।

#4. Prime Factors

अगर आप LCM निकालना सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले मूल संख्याओं के Prime Factors का निकालना आवश्यक है।

जब आप संख्याओं के Prime Factors निकाल लेंगे तो आपको LCM निकालने में परेशानी नहीं होगी। उदाहरण के तौर पर समझे तो मान लीजिए आप 12 और 18 का LCM निकालना चाहते हैं तो कैसे निकालेंगे? इसके लिए आपको 12 = 2^2 * 3 18 = 2 * 3^2 इस तरह लिख लेना है।

अब आपको इसमें Prime Factors की गिनती कर लेना है। 2 की अधिकतम संख्या = 2 और 3 की अधिकतम संख्या = 2 है। तो इसका LCM = 2^2 * 3^2 = 36 होगा।

#5. LCM Calculation

जब आप ऊपर दी गई प्रक्रिया को Follow करके Prime Factors निकाल लेंगे तो इसके बाद आपको LCM Calculation करने की जरूरत पड़ेगी। तभी जाकर आप LCM निकाल पाएंगे।

उदाहरण के तौर पर समझें तो अगर आप 12 और 18 का LCM निकालना चाहते हैं तो आप 12 = 2^2 * 3
18 = 2 * 3^2 इस तरह लिख लेना है।

अब आपको इसमें Prime Factors की गिनती कर लेना है। 2 की अधिकतम संख्या = 2 और 3 की अधिकतम संख्या = 2 है। तो इसका LCM = 2^2 * 3^2 = 36 होगा।

#6. Online Resource

अभी के समय में कई सारे Online Resource मौजूद हैं जिसके माध्यम से आप घर बैठे Online के माध्यम से आसानी से LCM सीख सकते हैं।

आप चाहें तो YouTube या फिर Google पर मौजूद कई सारे Education Channel या Blogg को Subscribe करके उसमें दी गई जानकारी के जरिए LCM सीख सकते हैं।

#8. Example Practice

किसी भी चीज को सीखने में Practice का महत्वपूर्ण भूमिका होता है। जी हां, अगर आप LCM सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Example Practice करना होगा।

निरंतर Example Practice करने के बाद आपको LCM बनाने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।

LCM निकालना सीखे

YouTube video

For more updates about India’s Government’s Latest Recruitment Notifications.

LCM क्या होता है?

LCM का अर्थ होता है “Least Common Multiple” जो दो या दो से अधिक numbers का सबसे छोटा संख्या होता है जो उनका Factorization होता है।

मैं LCM कैसे निकालूं?

LCM निकालने के कई तरीके होते हैं, जिसमें Prime Factorization Method, Listing Method और Division Method शामिल होते हैं।

LCM और HCF में क्या अंतर है?

LCM दो या दो से अधिक संख्याओं का सबसे छोटा संख्या होता है, जबकि HCF (highest common factor) दो या दो से अधिक numbersको बिना शेष छोड़े बटोरने वाला सबसे बड़ा संख्या होता है।

निष्कर्ष

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको इस लेख के माध्यम से LCM Kaise Sikhe से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी। इसके अलावा मैं आशा करता हूं कि अब आपको LCM बनाने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। इसके अलावा अगर आपको LCM Kaise Sikhe से संबंधित कुछ अन्य सवाल या प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।