दोस्तों आप फ़ोन नंबर से लोकेशन कैसे पता करे के बारेमे सोच रहे हैं। जरूरत कभी न कभी आपको जरूर हुई होगी कई बार हमे अनजान नंबर से कॉल आता है।अगर हमारा मोबाइल चोरी हो जाता है या गुम हो जाता है तो उस स्थिति में हमे अकसर अपने Mobile Number Se Location पता करने की जरूरत होती है। इसलिए आज हम आपको कई ऐसे रियल मैथड के बारे में बताने वाले है जिसके जरिए आप अपने फोन का लोकेशन पता कर सकते है।
खुद से अपने मोबाइल की लोकेशन ऑनलाइन ट्रैक करना बहुत बार मुस्किल हो जाता है। क्युकी वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे ऐप और वेबसाइट उपलब्ध है जिसकी मदद से आप किसी भी phone को trace कर सकते है। लेकिन उनमें से ज्यादातर वेबसाइट और ऐप फ्रॉड होते हैं, बेकार होते है और सही काम नही करते है।
इसलिए आज हम ऐसे “location track” करने वाले मेथड्स के बारे मे बताएंगे जो India के सबसे popular mobile location tracker app और website के बारे मे बताएंगे जिसकी मदद से आप कुछ हद तक सही location track करने के साथ-साथ उसका नाम, पता और कौन सी SIM इस्तेमाल कर रहा है जैसी जानकारी प्राप्त कर सकते है। तो चलिए आज इस लेख मै हम जानते हैं की नंबर से लोकेशन कैसे निकले?
मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करे बिना True Caller का इस्तेमाल किए
यहाँ पे हम जनंगे के Truecaller से लोकेशन कैसे पता करे? अगर आपके पास अनजान नंबर्स से कॉल आया हुआ या आपको कोई बार-बार कॉल्स करके परेशान करता है तो ऐसी स्थिति में इस यूजर का नाम और कोनसा सिम वह इस्तेमाल कर रहा है या किसी स्टेट का sim रजिस्टर्ड है ये Truecaller एप के जरिए पता कर सकते है। उससे पहले पढ़िए अपने घर का हाउस नंबर कैसे पता करे।

लेकिन Bhartiya Mobile एक ऐसी वेबसाइट है जिसके जरिए बिना True caller के इस्तेमाल किए उस यूजर की सारी डिटेल और उसका करेंट लोकेशन घर बैठे जान सकते है इसके लिए आपको नीचे बताए गए प्रोसैस को फॉलो करना होगा।
Google Find My Device App के जरिए लोकेशन कैसे ट्रैक करें
अगर आपका मोबाइल गुम हो गया है, और Call से लोकेशन कैसे पता करे, या चोरी हो गया है और आप अपने mobile की लोकेशन को ट्रैक करना चाहते है तो इसके लिए आप Google Find My Device App का इस्तेमाल कर सकते है।
गूगल मैप से लोकेशन कैसे देखें?
अगर आपका Android फ़ोन या टैबलेट खो गया है तो आप गूगल मैप का भी इस्तेमाल कर सकते है ये भी मोबाइल नंबर ट्रैक करने मे बहुत उपयोगी साबित हुआ है प्रोसेस जानने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
इस वेबसाईट के जरिए आप अपने गुम हुए फोन के साथ बहुत कुछ कर सकते है जैसे की
मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने वाला बेस्ट Apps
अगर आप किसी मोबाइल नंबर की करंट लोकेशन जानना चाहते है तो उसके लिए गूगल प्ले स्टोर हजारों app है लेकिन उनमें से आपको ऐसे बेस्ट ऐप के बारे मे बताने वाला जिससे आप Number Se Location बहुत आसानी से ट्रेस कर सकते हैं।
Mobile Number Tracker App से लोकेशन कैसे पता करे?
अगर आप किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन को ट्रेस करना चाहते है तो आप ऊपर बताए गए किसी भी app को गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर लीजिए और उसके बाद नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने वाला बेस्ट वेबसाइट
अगर आप Number Se Location Kaise Pata करना चाहते है इसके लिए इंटरनेट बहुत वेबसाइट है जिस पर visit करके आप किसी भी phone number की location track कर सकते है जैसे की
मोबाइल का IMEI Number से लोकेशन कैसे पता करे?
अगर आप अपने मोबाइल का accurate लोकेशन पता करना चाहते है तो इसके आप अपने खोए हुए या चोरी हुए फोन का IMEI नंबर पुलिस के पास कंप्लेंट मे लिखवा दे वो उसके behalf पर वो सर्विस कंपनियों से कॉन्टैक्ट करके आपका फ़ोन ढूंढ सकते है।
लेकिन ये पूरी तरह उन पर निर्भर करेगा की वो फोन कितनी जल्दी खोजेंगे तब तक आप उपर बताए गए तरीके से approximate लोकेशन जान सकते है और Google Find My Device की मदद से अपने गुम या चोरी हुए फोन का डाटा डिलीट कर सकते हैं।
किसी की लाइव लोकेशन कैसे पता करें?
1. अपना Google स्थान देखने के लिए, अपने फ़ोन पर Google मानचित्र ऐप खोलें।
2. ऐप को ओपन करने के बाद सबसे ऊपर सर्च ऑप्शन को देखें और उस पर क्लिक करें।
3. अब जहां आप लोकेशन चेक करना चाहते हैं।
निष्कर्ष
तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको मोबाइल नंबर से लोकेशन पता कैसे करे? इस बात की जानकारी मिल गई होगी, अगर यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना तो बनता है।