Online Computer कैसे सीखें, यह जानकारी आपके हजारो पैसे बचा सकता है

आज के Digital युग में हर किसी व्यक्ति को ऑनलाइन कंप्यूटर कैसे सीखें जानना महत्वपूर्ण हो गया है। चाहें Business Area हो या अन्य कोई क्षेत्र सभी में Computer द्वारा काम किया जाता है। ऐसे में भविष्य को देखते हुए अगर आप किसी बड़ी Company में Job करना चाहते तो उसमें भी आपसे Computer Knowledge के बारे में पूछा जाता है।

ऐसे में अगर आपके पास Computer की Knowledge नहीं है तो आपको Jobs भी मिलना मुश्किल है। ऐसे में अगर आप Online Computer Kaise Sikhe जानना चाहते हैं तो आप यह लेख अंत तक अवश्य पढ़ें।

ऐसा इसलिए क्योंकि, आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से ऑनलाइन कंप्यूटर कैसे सीखते हैं से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

साथ हीं आपको ऑनलाइन कंप्यूटर सिखने के 6 टिप्स के बारे में भी जानकारी प्रदान करेंगे जिसके मदद से आप आसानी से Online Computer सिख सकते हैं।

Online Computer Kaise Sikhe

अभी के समय में Computer सीखना कोई कठिन काम नहीं है। लेकिन, इसके लिए आपको सही तरीका अपनाना होगा। वैसे तो अभी के समय सबकुछ Digital हो गया है यहां तक की पढ़ाई भी Digital हो गया है।

Online Computer Kaise Sikhe

ऐसे में अगर आपको Offline Computer सीखने में परेशानी हो रही है तो आप Online Computer आसानी से सीख सकते हैं।

इसके लिए आपको मेरे द्वारा नीचे बताए गए तरीकों को Follow करना होगा। अगर आप इन तरीकों को Follow करते हैं तो आप कुछ हीं दिनों में Computer सीख सकते हैं।

क्या आप Google पर Result देखें के बारेमे जानना चाहते हैं तो आगे दिए हुए link को Click करें।

#1. YouTube से Computer सीखें

अगर आप घर बैठे YouTube से Computer सीखना चाहते हैं तो आप YouTube पर Computer Basics in Hindi या फिर Computer Learning Tutorial in Hindi जैसे Keyword Search करें। इससे आपको YouTube पर कई सारी Video मिल जाएगी जिसके मदद से आप Computer आसानी से सीख सकते हैं।

हालांकि, YouTube पर कई सारी Educational Channel मौजूद है जो लोगों को Computer सीखने में मदद करती है।

जेसे की एक YouTube विडियो है जहाँ पे आप Computer Class Day #1 से लेकर Basic Computer Course in Hindi में आसानीसे सिख सक्ते हें। उस विडियो को देखने केलिए निचे दिए गये link को क्लिस्क करें।

YouTube video

इसके अलावा YouTube से Computer सीखने की खास बात यह है की आप हिंदी और English दोनों भाषा में Computer सीख सकते हैं।

#2. गूगल से Computer कैसे सीखें?

देखा जाए तो बहुत से लोग ऐसे हैं जो YouTube पर videos देखना पसंद नहीं करते हैं। यही वजह है की ऐसे लोग Google Se Computer Kaise Sikhe? सर्च कर रहे हैं।

अगर आप भी Google से Computer सीखना चाहते हैं तो आप गूगल पर Computer Basics Learning in Hindi जैसे Keyword Search करें। जिसके बाद Google पर कई सारे Article मिल जाएगा जो Computer सीखाने में मदद करती है। इसका एक उदाहरण नीचे दिए गए हैं।

Computer Basics Learning in Hindi

इसके अलावा Google पर कई सारे Computer Courses भी मौजूद है जिसे करके आप आसानी से Computer सीख सकते हैं।

#3. Forum से Computer कैसे सीखें?

यदि आप घर बैठे Online Computer सीखना चाहते हैं तो आप विभिन्न Forum Website का सहारा ले सकते हैं। जी हां, कई सारी Forum Website हैं जो लोगों को घर बैठे Online Computer सीखाने में मदद करती है।

आप चाहें तो Github, Indian Hacker, Stack Overflow जैसी Forum Website के माध्यम से Computer सीख सकते हैं। निचे हम ऊपर दिए गये सरे websites का link दिए हुए हैं। 👇

Forum Website NameWebsite Link
GithubClick Here
Indian HackerNot Available
Stack OverflowClick Here

#4. Udemy के जरिए Computer कैसे सीखे?

Udemy एक प्रकार का Online Platform है जो लोगों को अनेकों विषय जैसे Programing Language, Software Development एवं अन्य कई Skills को सीखने में मदद करता है।

अगर आप Udemy के जरिए Computer सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 👉 Account Signup करना होगा। जिसके बाद आप Course का चयन करके Enroll करना है। निचे दिए गये छबि को देख करके आप Udemy Site Sign Up के बारेमे अंदाज लगा सकते हैं।

Sign Up to Udemy Website

इस Website को Sign Up करने केलिए आप निचे दिए गये Steps को Follow करें।

Step 01- सबसे पहले आप अपना नाम को Type करें

Step 02- फिर आप अपना Email ID दें

Step 03- Email ID देने के बाद एक Password दें जो कम से कम 8 अक्षर और अधिकतम 15 अक्षर का होना चाहिए

Step 04- इसके बाद आप Sign Up बटन पर Click करें

जिसके बाद आपको Study Material प्रदान किया जाएगा और आपको Computer सिखाया जाएगा।

#5. Byju’s से Computer कैसे सीखें?

Byju’s बहुत हीं प्रसिद्ध Online Learning Platform हैं। यहां आप आसानी से Basic Computer से लेकर Advance Computer तक का Skill सीख सकते हैं।

हालांकि, इसके लिए आपको Byju’s Mobile Application Download करना होगा और भी Signup करना होगा। अगर आप Byju’s Mobile Application कैसे दीखता है पता नही है तो वो कुछ इस तरह देखता है।

Byju's Mobile Application Download

इसके बाद आप जो भी Computer Course सीखना चाहते हैं उसका चयन करके Enroll कर लें।

इसके बाद आपको Byju’s पर कई सारी Video Lectures और अन्य Study Material प्राप्त हो जाएगी जिसके मदद से आप आसानी से Computer सीख सकते हैं।

#6. Khan Academy से Computer सीखें

देखा जाए तो Khan Academy एक तरह का प्रशिक्षण Platform है जहां आप Computer सीखने के लिए कई सारी Online Computer कोर्स मुफ्त में कर सकते हैं।

इसके लिए आपको Khan Academy Website पर जाना होगा।

Khan Academy Website

उसके बाद आपको एक Account Create करना होगा। इसके बाद आपको Subject में जाकर जो Course सीखना चाहते हैं उस Course का चयन करें।

इसके बाद आप उस कोर्स से संबंधित सभी Study Material और Video Lectures को Access कर पाएंगे और आसानी से Computer सीख पाएंगे।

कंप्यूटर सीखने के लिए कितना समय लगेगा?

अगर आप Basic Computer Skills सीखना चाहते हैं तो आप कुछ हफ्तों में हीं सीख सकते हैं। लेकिन, अगर Advance Computer Skills जैसे Coding, Software Development सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको महीने और साल भर का भी समय लग सकता है। अगर आप नियमित Daily Practice करते हैं तो समय में कुछ कमी आ सकती है।

कंप्यूटर सीखने के लिए कौन-कौन सी साधनों की आवश्यकता पड़ती है?

अगर आप कंप्यूटर सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास एक Laptop या Computer का होना आवश्यक है और इसके साथ Keyboard और Mouse भी आवश्यक है। इसके अलावा एक अच्छा Internet Connection होना जरूरी है। इसके अलावा आपके पास Basic Software का होना जरूरी है। तभी जाकर आप Computer सीख सकते हैं।

निष्कर्ष

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको इस लेख के माध्यम से Online Computer Kaise Sikhe से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

इसके अलावा मैं आशा करता हूं कि अब आपको Computer सीखने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। इसके अलावा अगर आपको Online Computer Kaise Sikhe से संबंधित कुछ सवाल पूछना हो तो आप Comment करके पूछ सकते हैं।