शेयर मार्केट कंपनी नाम लिस्ट

आज हम Share Market Company Name List के बारेमे जानेंगे। इंडिया में जितनी भी छोटी-बड़ी कंपनियां है, वह सभी शेयर मार्केट में लिस्टेड होती हैं, जहां से शेयर मार्केट के ब्रोकर उन कंपनी के शेयर्स को खरीदने के लिए उन कंपनीयों में निवेश कर सकते हैं।

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए व्यक्ति के पास डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट होना आवश्यक होता है।

इसके लिए मुख्य डॉक्यूमेंट के तौर पर व्यक्ति के पास पैन कार्ड और ट्रेड नंबर होना जरूरी होता है।

इसके अलावा व्यक्ति अगर शेयर मार्केट की पूरी इंफॉर्मेशन प्राप्त करके इसमें इन्वेस्टमेंट करता है,तो वह इससे अच्छे फायदे कमा सकता है। फिलहाल इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि, शेयर बाजार सभी कंपनी का नाम सूची कौन सी है।

Indian Share Market Company Name List

शेयर मार्केट कंपनी नाम लिस्ट अक्सर वही लोग सर्च करते हैं, जिन्हें यह जानकारी प्राप्त करनी होती है कि आखिर शेयर मार्केट में सबसे अच्छा परफॉर्मेंस कौन सी कंपनी दे रही है या फिर शेयर मार्केट में टॉप पोजीशन में कौन सी कंपनी है।

Share Market Company Name List

इसके अलावा कौन सी कंपनी शेयर मार्केट की लिस्ट में किस नंबर पर है। शेयर मार्केट में टॉप बेस्ट परफॉर्मिंग कंपनी के नाम ऊपर नीचे होते रहते हैं, क्योंकि कभी कोई कंपनी फायदे में चलती है, तो कोई कंपनी घाटे में चलती है।

यहाँ हम अछे कंपनी को चुन कर शेयर मार्किट में इन्वेस्ट भी कर सकते हें। प्रकार शेयर मार्केट में बेस्ट कंपनी के लिस्ट स्थाई नहीं रहती है, यह हमेशा चेंज होती रहती है।

Share Market Listed Company List 2023

यहाँ हम जानेंगे की Share Market Best Company Name List भारत में। निचे सबसे अछे १० कंपनी की लिस्ट के साथ उनके बारेमे संपूर्ण जानकारी दिया गया है।

Top 10 Company List in India

  1. Go to the OSSC’s official website at ossc.gov.in.
  2. On the homepage or in the area titled “latest updates section.,” look for the download link for the OSSC WEO Mains Admit Card 2023.
  3. To access the login page, click the link.
  4. The mandatory fields are your application number and birthdate.
  5. The “Search” or “Submit” options will allow you to view and download your admission card.
  6. Cross-check the information on your OSSC WEO Admit Card 2023, including your name, OSSC roll number, exam location, date, and timings.
  7. Take a printout of the OSSC WEO Admit Card 2023 after downloading it.

#1. रिलायंस इंडस्ट्रीज

रिलायंस इंडस्ट्री भारत की बहुत ही फेमस मल्टीनेशनल कंपनी है।रिलायंस इंडस्ट्री का हेड क्वार्टर देश के महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है।

वर्तमान के टाइम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी है। रिलायंस इंडस्ट्री को साल 1960 के आसपास चंपकलाल दमानी और धीरूभाई अंबानी ने बनाया था।रिलायंस इंडस्ट्री पूरे देश में अलग-अलग फील्ड में काम करती है।

जैसे कि एनर्जी, पेट्रोकेमिकल, कपड़ा, नेचुरल रिसोर्सेस, टेलीकॉम इत्यादि। हमारे देश की सबसे ज्यादा फायदा कमाने वाली कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्री का नाम पहले नंबर पर आता है।इस कंपनी की मौजूदा मार्केट कीमत 14,20,338 करोड़ है।

#2. टाटा कंसलटेंसी सर्विस

यह भी इंडिया की एक फेमस मल्टीनेशनल कंपनी है,जो आईटी और कंसलटिंग की फील्ड से जुड़ी हुई है। टाटा कंसलटेंसी सर्विस कंपनी का हेड क्वार्टर भारत देश के महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है।

यह मार्केट कैपिटलाईजेशन के हिसाब से हमारे देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।

वर्तमान के टाइम में टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज वर्ल्ड में सबसे मूल्यवान इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विस ब्रांड बन चुका है। टाटा कंसलटेंसी सर्विस का मार्केट केपीटलाइजेशन 11,66,503 करोड रुपये है।

#3. HDFC बैंक लिमिटेड

एचडीएफसी बैंक भारत की बहुत ही फेमस बैंक है, जो बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस से संबंधित सर्विस प्रदान करती है। इस कंपनी को साल 1994 में देश के महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में रजिस्टर्ड किया गया था।

वर्तमान के टाइम में इस कंपनी की ब्रांच टोटल 2764 शहरों में है, जिसके अंतर्गत इन शहरो में टोटल 5130 ब्रांच काम कर रही है,जिसमें 1,16,971 परमानेंट वर्कर काम कर रहे हैं।

एचडीएफसी बैंक इंडिया में प्राइवेट सेक्टर में सबसे बड़ी लोन देने वाली कंपनी है।आज के टाइम में एचडीएफसी बैंक का मार्केट केपीटलाइजेशन 8,33,766 करोड रुपये है।

#4. इंफोसिस

इंफोसिस इंडिया की एक मल्टीनैशनल कॉरपोरेशन कंपनी है, जो बिजनेस कंसलटिंग, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और आउटसोर्सिंग सर्विस प्रदान करने का काम करती है।

इंफोसिस कंपनी, टाटा कंसलटेंसी सर्विस के बाद इंडिया में दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। इसका हेड क्वार्टर देश के कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु शहर में स्थित है। वर्तमान के टाइम में इंफोसिस कंपनी की मार्केट केपीटलाइजेशन 5.89.781 करोड रुपये है।

#5. हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड

हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड एक ब्रिटिश डच मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी का हेड क्वार्टर हमारे देश के महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है।

यह क्लीनिंग एजेंट, कोल्ड बेवरेजेस, पर्सनल केयर प्रोडक्ट,वाटर प्यूरीफायर और कंज्यूमर गुड्स जैसी सर्विस प्रदान करती है। साल 2020 में टोटल 18000 कर्मचारियों के साथ इस कंपनी के पास 20 कैटेगरी में 35 प्रोडक्ट थे।

इस कंपनी की मार्केट केपीटलाइजेशन 5,27,195 करोड़ रुपये है।

#6. हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन

यह एक फाइनेंस देने वाली कंपनी है। इसकी स्थापना साल 1977 में भारत देश के महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में हुई थी।हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन मुख्य तौर पर ऐसे लोगों को लोन देने का काम करती है, जो अपने घर को रिपेयर करना चाहते हैं या फिर जो नया घर खरीदने के लिए लोन प्राप्त करना चाहते हैं।

इसके अलावा यह बैंकिंग, लाइफ इंश्योरेंस, नॉर्मल इंश्योरेंस, बिजनेस, एजुकेशन, एजुकेशन लोन तथा अन्य फील्ड में भी काम कर रही है।इस कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 4,52,818 करोड़ रुपये है।

#7. ICICI बैंक

आईसीआईसीआई बैंक एक इंडियन मल्टीनेशनल और फाइनेंसियल सर्विस देने वाली कंपनी है। आईसीआईसीआई बैंक कंपनी का हेड क्वार्टर महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है और इसका रजिस्टर्ड कार्यालय गुजरात के वडोदरा शहर में है।

यह कंपनी इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, लाइफ इंश्योरेंस, बिजनेस लोन तथा बैंकिंग से संबंधित अन्य सेवाएं प्रदान करने का काम करती है। वर्तमान के टाइम में इस कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 4,11,369 करोड़ रुपये है।

#8. कोटक महिंद्रा

Kotak Mahindra एक इंडियन प्राइवेट बैंक है।कोटक महिंद्रा का हेड क्वार्टर भारत देश के महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है। कोटक महिंद्रा पर्सनल इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, नॉर्मल इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस और मनी मैनेजमेंट की फील्ड में अपने प्रोडक्ट और अपनी सर्विस प्रदान कर रही है।

वर्तमान के टाइम में कोटक महिंद्रा का मार्केट केपीटलाइजेशन 3,77,261 करोड़ रुपये है।

#9. एसबीआई (SBI)

एसबीआई कंपनी इंडिया की मल्टी नेशनल पब्लिक फील्ड की बैंकिंग और वित्तीय सेवा देने वाली कंपनी है। एसबीआई कंपनी का हेड क्वार्टर देश के महाराष्ट्र राज्य के मुंबई सिटी में स्थित है।

साल 2020 तक टोटल 12141 शाखा और टोटल 58,555 एटीएम एसबीआई के थे। एसबीआई कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 3,37,451 करोड़ रुपये है।

#10. बजाज फाइनेंस

बजाज फाइनेंस कंपनी एक इंडियन non-financial कंपनी है, जो कस्टमर को छोटे लोन और बड़े लोन देने का काम करती है। इसके अलावा यह नो कॉस्ट ईएमआई पर अपना कार्ड भी जारी करती है।

बजाज फाइनेंस से व्यक्ति कार लोन और बाइक लोन ले सकता है।बजाज फाइनेंस का हेड क्वार्टर भारत देश के महाराष्ट्र राज्य के पुणे सिटी में स्थित है। वर्तमान में इसकी टोटल 294 ब्रांच वर्क कर रही हैं।

बजाज फाइनेंस का मार्केट केपीटलाइजेशन 3,29,434 करोड़ रुपये है।

शेयर मार्केट के लिए कौन सी कंपनी बेस्ट मानी जाती है?

रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर मार्केट के लिए बेस्ट कंपनी मानी जाती है।

इंडियन शेयर मार्केट में नंबर वन कंपनी कौन सी है?

इंडियन शेयर मार्केट में रिलायंस इंडस्ट्री नंबर वन कंपनी है।

क्या हम शेयर मार्केट में ₹100 इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं?

जी हां बिल्कुल आप शेयर मार्केट में ₹100 से भी इन्वेस्टमेंट करना स्टार्ट कर सकते हैं।

निष्कर्ष

उम्मीद हे शेयर मार्केट कंपनी नाम लिस्ट के बारेमे पूरी जानकारी मिल गयी होगी और यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। अगर लेख पसंद आया है तो अन्य लोगों के साथ भी सांझा करें।