Skip to content
CALUNIV.IN
  • Education
  • Tech
CALUNIV.IN
  • Education
  • Tech

Home » Money » शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें?

शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें?

January 4, 2023

शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए या शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए व्यक्ति के पास ट्रेडिंग और डिमैट अकाउंट अकाउंट होना या Share Market Me Account Kaise Khole इसके बारे में जानना आवश्यक होता है, क्योंकि जिस प्रकार पहले के जमाने में व्यक्ति शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते थे उस प्रकार अब नहीं होता है।

अब घर बैठे ही शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए और इन्वेस्टमेंट करने के लिए तरह-तरह की एप्लीकेशन और वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद हो गई हैं, जिनके द्वारा आप शेयर मार्केटिंग में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि, शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के लिए अकाउंट कैसे ओपन करें, तो इस आर्टिकल में आपको शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलते हैं के बारे मे पूरी जानकारी मिलेगा।

Contents show
शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें?
Share Market Me Account Kaise Khole 2023
#1. ज़ेरोधा में अकाउंट कैसे खोलें?
#2. जीरोधा में अकाउंट खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
#3. जीरोधा पर अकाउंट खोलने की प्रक्रिया
शेयर मार्केट में अकाउंट खोलने के लिए क्या करें?
शेयर मार्केट से कितने पैसे कमा सकते हैं?
Zerodha अकाउंट कैसे खोलें?
शेयर मार्केट में कम से कम कितने और अधिक से अधिक कितने रुपए इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं?

शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें?

Share Market Account Open Online: भारतीय शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के लिए या फिर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास अकाउंट होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक होता है।

शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के लिए जिस अकाउंट की आवश्यकता होती है, उसे डीमेट या फिर ट्रेडिंग अकाउंट कहा जाता है।

Share Market Me Account Kese Open Karen

शेयर मार्केट में अकाउंट क्रिएट करने के बाद हर व्यक्ति को एक पर्सनल आईडी प्राप्त होती है, जिसका यूज करके वह शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग कर सकता है। इस प्रकार अगर आपको शेयर मार्केट से पैसा कमाना है,तो आपके पास अकाउंट होना आवश्यक है।

जैसा कि आप जानते हैं कि शेयर मार्केट जोखिमों का मार्केट कहा जाता है, परंतु अगर आप एक भरोसेमंद साइट पर अकाउंट क्रिएट करते हैं, तो आप जोखिम को कम कर सकते हैं।

Share Market Me Account Kaise Khole 2023

नीचे हम आपको जीरोधा से शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें, इसके बारे में बता रहे हैं और कुछ महत्वपूर्ण तथ्य से आपको अछे तरीके से पता चल जायेगा की आखिर में Share Market me khata Kaise खोला जाता है ?

#1. ज़ेरोधा में अकाउंट कैसे खोलें?

शेयर बाजार में अकाउंट कैसे खोलें के बारे में आप सोच रहे हैं तो, पहले आप जिरोधा में एक अकाउंट खोलें। Zerodha एक एप्लीकेशन और वेबसाइट है, जिस पर अकाउंट क्रिएट करके आप घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर की सहायता से इंडियन शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं या फिर ट्रेडिंग कर सकते हैं।

इसके अलावा आप इसके अंदर इंट्राडे ट्रेडिंग भी कर सकते हैं। कई लोगों को जीरोधा पर अकाउंट ओपन करना एक मुश्किल काम लगता है, परंतु हम आपको, जो स्टेप बताएंगे उसे फॉलो करके आप आसानी से Zerodha पर अपने अकाउंट को ओपन कर सकते हैं।

यह काम आप घर बैठे ही कर सकते हैं, क्योंकि Zerodha आपको घर बैठे ही अकाउंट खोलने की सुविधा देती है।

Zerodha पर ऑनलाइन अकाउंट खोलने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको सिर्फ 15 मिनट के अंदर ही अकाउंट एक्टिवेशन का ईमेल आ जाता है, वहीं अगर आप ऑफिस जाकर अकाउंट खोलते हैं, तो आपको कई दिन लग जाते हैं।

#2. जीरोधा में अकाउंट खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • PAN card
  • Aadhar
  • Cancelled Cheque
  • बैंक डिटेल्स
  • डिजिटल सिगनेचर
  • पासपोर्ट साइज की Scanned photo
  • मोबाइल नंबर
  • वर्किंग ईमेल आईडी

#3. जीरोधा पर अकाउंट खोलने की प्रक्रिया

1. जीरोधा की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके आप अकाउंट ओपन कर सकते हैं। इसके लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। https://zerodha.com।

जीरोधा पर अपना अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।

2. ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको एक बॉक्स दिखाई देगा, जिसके अंदर आपको अपना फोन नंबर इंटर करना है।

3. इसके बाद आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस OTP को आपको डाल कर के अपने आपको रजिस्टर्ड करना है।

4. रजिस्टर्ड होने के बाद अगले स्टेप में आपको अपना पूरा नाम और अपनी वर्किंग ईमेल आईडी डालनी हैं।

5. इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर, अपना जेंडर, अपनी डेट ऑफ बर्थ जैसी कुछ पर्सनल इंफॉर्मेशन भी भरनी होगी।

6. अपनी आवश्यक इंफॉर्मेशन भरने के बाद आपको अगले स्टेप में अपना अकाउंट ओपन करने के लिए पेमेंट भरना होगा। पेमेंट करने के लिए आप नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड या फिर यूपीआई ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं और पेमेंट कर सकते हैं।

7. पेमेंट करने के बाद अगले स्टेप में डीजी लॉकर के अकाउंट के साथ आपको अपने खुद के आधार कार्ड को लिंक करना पड़ेगा।

अगर आपके पास डिजिलॉकर अकाउंट मौजूद नहीं है तो आप उसे बाद में क्रिएट कर सकते हैं और अगर डिजिलॉकर का अकाउंट पहले से ही आपने बनाकर रखा है तो उसे आप कनेक्ट टू डिजी लॉकर वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपने आधार कार्ड के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।

आपको तब भी Connect To Digi Locker वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जब आपके पास डिजिलॉकर अकाउंट ना हो।

ऐसा करने पर आपकी स्क्रीन पर एक पॉप- अपविंडो आ जाएगा, जहां पर आपको साइन अप का ऑप्शन दिखाई देगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करके आपको अपने फोन नंबर को इंटर करना है और फिर प्राप्त OTP को भरकर आपको रजिस्टर करना है।

जब आप रजिस्टर करेंगे तो उसके बाद आपको अपने पासवर्ड और अपनी यूजर आईडी को चुनने का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें आप अपनी मनपसंद यूजर आईडी और पासवर्ड को सेट कर सकते हैं।

यूजर आईडी और पासवर्ड को सेट करने के बाद आपको आधार से डिजी लॉकर को कनेक्ट करने का ऑप्शन अपनी स्क्रीन पर दिखाई देगा।

8. आधार कार्ड के साथ डिजिलॉकर अकाउंट को कनेक्ट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर बैंक से संबंधित कुछ जानकारी आपको भरने के लिए कहा जाएगा़, जिसमें आपको अपनी Bank का नाम, अपनी बैंक के ब्रांच का नाम और अकाउंट होल्डर का नाम इंटर करना है।

इसके अलावा आपको अपने बैंक अकाउंट के आईएफएससी कोड अपने बैंक अकाउंट का नंबर भी फिल अप करना है।

9. इसके बाद अगले स्टेप में आपको अपने माता पिता का नाम, अपनी वैवाहिक स्थिति, अपना ऑक्यूपेशन, अपनी सालाना इनकम जैसी इंफॉर्मेशन को भरना होता है।

10. इतना करने के बाद अगले स्टेप में आपके पर्सनल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया स्टार्ट होगी।

11. पर्सनल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको अपना खुद का पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटो, अपना डिजिटल सिग्नेचर और अपने कैंसिल चेक को अपलोड करना पड़ेगा और अपलोड करने के बाद सबमिट वाली बटन को दबाना पड़ेगा।

12. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर जीरोधा का बहुत ही लंबा चौड़ा टर्म एंड कंडीशन पेज ओपन हो जाएगा जिसे आप चाहे तो पढ़ सकते हैं या फिर बिना पढ़े नीचे दिखाई दे रहे आधार से ई- साइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके फोन नंबर पर एक OTP आपको मिलेगा, उसे आपको इंटर करके साइन इन कर लेना है।

13. इतनी प्रोसेस करने के बाद आपने जो ईमेल आईडी दी थी, उस पर आपकी क्लाइंट आईडी और पासवर्ड जीरोधा की तरफ से भेज दिया जाएगा, जिसका इस्तेमाल करके आप जीरोधा के अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं और शेयर मार्केट में ट्रेडिंग तथा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।

शेयर मार्केट में अकाउंट खोलने के लिए क्या करें?

शेयर मार्केट में अकाउंट खोलने के लिए ऊपर दिए गए आर्टिकल को सही से पढ़कर स्टेप्स फॉलो करें।

शेयर मार्केट से कितने पैसे कमा सकते हैं?

असीमित

Zerodha अकाउंट कैसे खोलें?

इसकी process हमने आपको ऊपर बताई है।

शेयर मार्केट में कम से कम कितने और अधिक से अधिक कितने रुपए इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं?

शेयर मार्केट में आप कम से कम ₹100 में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और अधिकतम इन्वेस्टमेंट की कोई भी लिमिट नहीं है।

निष्कर्ष

आशा है, शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे ओपन करें के संबधित सबकुछ समझ गई होगी। और शेयर मार्केट को समझने की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।

अगर शेयर मार्केट अकाउंट कैसे खोले के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट में जरूर बताएं और इस लेख को पसंद आया है तो अन्य लोगों के साथ भी सांझा करें।

Tags AccountMoneyShare MarketShare Market Account OpenShare Market Account Open OnlineShare Market Me Account Kaise KholeShare Market Me Account Kaise Open KareShare Market Me Khata Kaise KholeStock Market

Related Posts

Share Market की जानकारी हिंदी में
यूट्यूब से कितने पैसे मिलते हैं?
यूट्यूब से पैसे कैसे मिलते हैं?
शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें?
शेयर मार्केट का गणित in हिंदी
Previous Post

GM University Hostel Fees, Admission and Selection

Next Post

हरियाणा की राजधानी कहाँ है?

18+ Viral Video Telegram Group Link (March 2023)

21+ Best Telegram Music Channels and Groups (March 2023)

25+ Best Telegram Channel for Cryptocurrency in India (March 2023)

49+ Best Telegram Channel for Intraday Trading (March 2023)

49+ Gujarati Movie Telegram Channel (March 2023)

15+ Money Earning Telegram Channels (March 2023)

10+ Government Jobs Notification Telegram Channel (March 2023)

10+ Funny Video Telegram Channel and Group (March 2023)

10+ IPL Live Telegram Channel and Group Link (March 2023)

10+ Drishti IAS Telegram Channel (March 2023)

The CALUNIV.in is not related to any Government Organization. The official website of the University of Calcutta is www.caluniv.ac.in. We do not claim to be any government official in any manner. We are just a news portal covering various updates and trending stories based on different media, news networks, and unofficial portals.

About । Privacy Policy । Disclaimer । Contact
© 2023 Caluniv.in - All Rights Reserved.
DMCA.com Protection Status