यूट्यूब वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए?

आज यूट्यूब से लोग अपनी सपनों की दुनियाँ जी रहे हैं। जिन्हें देखते हुए कई सारे लोग YouTube से पैसे कमाने की इस सोच के साथ इंटरनेट पर “Youtube Video Dekhkar Paise Kaise Kamaye” सर्च करते है।

यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं जिन्हें वीडियो देखना बेहद पसंद है और आप अपने इसी इंटरेस्ट के जरिए यूट्यूबप्लेटफार्म से पैसा कमाना चाहते हैं।

तो हम वीडियो देखकर पैसे कमाने के कुछ सीक्रेट तरीके आपको बताएंगे। साथ ही उन तरीकों से आप कितना कमा सकते हैं और कैसे कमाएंगे, ये भी जानकारी आपको मिलेगी।

यूट्यूब पर वीडियो देख कर पैसे कमाए?

YouTube से पैसे कैसे कमाए: इंटरनेट पर कई सारी ऐसी वेबसाइट उपलब्ध है जो आपको छोटे-छोटे Tasks करने का पैसा देती है। उनमें से एक है वीडियोस देख कर कमाई करने का, कुछ ऐसी साइट्स हैं जो आपको वीडियोस देखने पर $ (Dollar) में पैसा देती है।

youtube video dekhkar paise kaise kamaye

वीडियो देखने के बाद जब आप कम से कम $10 या $7 Earn कर लेते है, तो आप उसे अपने PayPal अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

हालांकि कुछ इंडियन वेबसाइट भी हैं जो आपको सीधा पेटीएम, बैंक अकाउंट में पैसे लेने का मौका देती है। यहां हम आपके साथ एक Trusted वेबसाइट् की जानकारी सांझा कर रहे है।

इस वेबसाइट पर आप प्रति 100 पॉइंट पर $1,000 Earn कर सकते हैं। यह एक इंटरनेशनल वेबसाइट है जिसका दुनिया भर में इस्तेमाल होता है, जिसमें कम से कम 7 डॉलर होने पर आप अपनी पेमेंट अपने खाते में ले सकते हैं।

  • एक मोबाइल फोन
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • और एक PayPal अकाउंट

यदि यह तीनों चीजें हैं तो हम आपको एक ऐसी पॉपुलर वेबसाइट बता रहे हैं, जिसके जरिया आप यूट्यूब वीडियो से पैसे कमा सकते है।

यूट्यूब वीडियो देखकर पैसे कमाने का तरीका

#1. सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करके इस वेबसाइट पर जाएं।

इस वेबसाइट के साइनअप पेज पर आने के बाद यहां आपको एक नया अकाउंट क्रिएट करना होगा। और निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी ।

  • अपना नाम
  • Email Address
  • यूजरनेम (Username)
  • Password
  • अपनी एक कंट्री का नाम

#2. यह सब चीजें भरने के बाद प्राइवेसी पॉलिसी के चेक बॉक्स पर Tap करें और अंत में Sign Up के बटन पर क्लिक करें।

#3. अब आप Welcome पेज पर आएंगे। उस पेज पर दिए Continue बटन पर क्लिक करें।

#4. और आगे Login करने के बाद इस वेबसाइट के होम पेज पर जाएं।

#5. साइन अप करते ही अब आपको $1 का बोनस मिल जाएगा अब आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे यूट्यूब वीडियो देखकर Earn करने के लिए वीडियोस के ऑप्शन पर क्लिक करें।

#6. अब इस पेज पर आपको अलग-अलग कैटेगरी की कई सारी वीडियोस मिलेंगी, आप जिस वीडियो को देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।

#7. यहां पर आपको 1 मिनट की कुछ Short वीडियो देखने पर एक से $3 तक का भी बोनस मिल जाता है। तो यहां पर जितने भी अवेलेबल वीडियोस हैं उन्हें जरूर देखें।

तो इस तरह आप जितनी वीडियो देखते हैं उतना अमाउंट आपके वॉलेट पर क्रेडिट हो जाता है।

और 7$ होने पर आप अपनी कमाई को PayPal Account में Withdraw कर सकते है।

Bonus Tips

दोस्तों इस वेबसाइट से अधिक Earning करने के लिए आप अलग-अलग Tabs में वीडियोस को ओपन करके रख सकते हैं।
या अलग-अलग डिवाइस से Sign-In कर सकते हैं। इससे आप ज्यादा वीडियो एक समय में देख पाएंगे और अधिक Earning कर पाएंगे।

Best Sites to Earn Money by Watching YouTube Videos

  • Swag bucks
  • Inbox Dollars
  • My Points
  • Earning Station
  • Perk. App Trailers
  • Market Force Information
  • Get Paid To Watch TV Shows • On Netflix
  • Quick Rewards
  • Success Bux
  • National Consumer Panel
  • Viggle

यह कुछ दुनिया की लोकप्रिय वेबसाइट की लिस्ट दी गई है। यहां पर आप छोटे छोटे Tasks जैसे यूट्यूब वीडियोस देखकर पैसा Earn कर सकते है। यहां पर रोजाना बड़ी संख्या में यूजर्स विजिट करके ऑनलाइन कमाई करते है अतः आप भी इन वेबसाइट्स को ट्राई कर सकते हैं।

इंटरनेट और गूगल पर आपको इस वेबसाइट से जुड़े डिटेल Tutorial मिल जाएंगे।

यूट्यूब वीडियो से पैसे कमाने वाली साइट या ऐप Fake है या नहीं कैसे पता करें?

किसी भी Website पर काम करने से पहले आपको उस वेबसाइट के रिव्यू अच्छे से अवश्य चेक कर लेने चाहिए।

उस Website के Review की वीडियो आपको YouTube पर मिल सकती हैं या आप उस वीडियो के नीचे दिए Comments को पढ़कर भी लोगों की राय जान सकते हैं।

अगर वह एक लोकप्रिय Site है तो उसका Review गूगल पर भी मिल सकता है।

इंटरनेट पर यदि उसके पॉजिटिव रिव्यूज आप को मिलते हैं, कई लोगों ने यहां से वाकई पैसा ट्रांसफर किया है तो आप उस साइट पर भरोसा कर सकते है।

यूट्यूब वीडियो देखकर कितना कमाया जा सकता है?

वीडियो से पैसे कमाने का यह तरीका शार्ट Time के लिए है जिससे आप तेजी से Earn कर सकते हैं। लेकिन यहां पर होने वाली कमाई आमतौर पर कम होती है।
अतः आप पार्ट टाइम महीने के 3 से 4,000 यहां से Earn कर सकते है।

वीडियोस देखने वाली साइट से कब तक पैसा कमाया जा सकता है?

इंटरनेट पर ऐसी साइट्स हैं जो यूजर्स को पैसा न देने की वजह से बंद होती रहती हैं। अतः जिस Website पर आप काम कर रहे हैं वह कब तक इंटरनेट पर लाइव रहेगी इस बात को स्पष्ट नहीं किया जा सकता।

यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए?

यूट्यूब पर एक चैनल बनाकर स्पॉन्सरमार्केटिंग, एफीलिएटमार्केटिंग, प्रोडक्टरिव्यू इत्यादि अनेक तरीकों से यूट्यूब पर पैसा कमाए जा सकता है। हालांकि इसके लिए आपकी वीडियोस पर पर्याप्त Views और सब्सक्राइबर होने चाहिए।

निष्कर्ष

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़कर यूट्यूब वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए, इस बात का सीधा जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल चुका होगा। यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप बेझिझक कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

और हां यह जानकारी आपके काम की साबित हुई है तो इसे दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। धन्यबाद।